श्रीआंजनेय द्वादशनामस्तोत्रम् अर्थ सहित | हनुमान जी के 12 नाम वाला मंत्र
श्रीआंजनेय द्वादशनामस्तोत्रम् अर्थ सहित
(हनुमान जी के 12 नाम वाला मंत्र)
परिचय: श्री हनुमान जी के द्वादश नामों का यह स्तोत्र बेहद प्रभावशाली है। सफलता प्राप्त करने, घर से निकलते समय तथा किसी कामना की सिद्धि में यह श्रीआंजनेय द्वादशनामस्तोत्रम् (हनुमान जी के 12 नाम वाला मंत्र) सिद्ध मंत्र है।
हनुमानंजनासूनुः वायुपुत्रो महाबलः ।
रामेष्टः फल्गुणसखः पिंगाक्षोऽमितविक्रमः ॥ १॥
उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशकः ।
लक्ष्मण प्राणदाताच दशग्रीवस्य दर्पहा ॥ २॥
द्वादशैतानि नामानि कपींद्रस्य महात्मनः ।
स्वापकाले पठेन्नित्यं यात्राकाले विशेषतः ।
तस्यमृत्यु भयंनास्ति सर्वत्र विजयी भवेत् ॥
हनुमान जी से सम्बंधित समस्त स्तोत्र हेतु यहाँ क्लिक करें!: श्री हनुमान स्तुति स्तोत्र स्तवन संग्रह