RamCharitManas (RamCharit.in)

इंटरनेट पर श्रीरामजी का सबसे बड़ा विश्वकोश | RamCharitManas Ramayana in Hindi English | रामचरितमानस रामायण हिंदी अनुवाद अर्थ सहित

स्तुति चालीसा संग्रह | Collection of Stuti Chalisa

कल्याणरामनामावलिः | श्री राम के कल्याणस्वरूप नाम

Spread the Glory of Sri SitaRam!

कल्याणरामनामावलिः

ॐ कल्याणोत्सवानन्दाय नमः ।
ॐ महागुरुश्रीपादवन्दनाय नमः ।
ॐ नृत्तगीतसमावृताय नमः ।
ॐ कल्याणवेदीप्रविष्टाय नमः ।
ॐ परिणयरूपदिव्यार्चनमुदिताय नमः ।
ॐ जनकराजसमर्पित दिव्यवस्त्राभरणभूषिताय नमः ।
ॐ सीताकल्याणरामाय नमः ।
ॐ कल्याणविग्रहाय नमः ।
ॐ कल्याणदायिने नमः ।
ॐ भक्तजनसुलभाय नमः । १०

ॐ कल्याणगुणसहिताय नमः ।
ॐ भक्तानुग्रहकाम्याय नमः ।
ॐ जनकराजजन्मसाफल्याय नमः ।
ॐ योगीन्द्रवृन्दवन्दिताय नमः ।
ॐ नामसङ्कीर्तनसन्तुष्टाय नमः ।
ॐ शरणशरण्याय नमः ।
ॐ रामाय नमः ।
ॐ महात्मने नमः ।
ॐ दीनबान्धवाय नमः ।
ॐ अयोध्यामहोत्सुकाय नमः । २०

ॐ विद्युत्पुञ्जसमप्रभवे नमः ।
ॐ रामाय नमः ।
ॐ दाशरथाय नमः ।
ॐ महाबाहवे नमः ।
ॐ महापुरुषाय नमः ।
ॐ विष्णवे नमः ।
ॐ प्रसन्नमुखपङ्कजाय नमः ।
ॐ तुभ्यं नमः ।
ॐ विष्णवे नमः ।
ॐ ब्रह्मप्रार्थिताय नमः । ३०

ॐ जन्मादिषड्भावरहिताय नमः ।
ॐ निर्विकाराय नमः ।
ॐ पूर्णाय नमः ।
ॐ गमनादिविवर्जिताय नमः ।
ॐ जगतान्नाथाय नमः ।
ॐ भक्तिभावनाय नमः ।
ॐ कारुणिकाय नमः ।
ॐ अनन्ताय नमः ।
ॐ रामचन्द्राय नमः ।
ॐ रामाय नमः । ४०

ॐ करुणामयाय नमः ।
ॐ मधुसूदनाय नमः ।
ॐ लक्ष्मणभरतरिपुघ्नसहिताय नमः ।
ॐ मातापितृसंहृष्टाय नमः ।
ॐ श्रियासहिताय नमः ।
ॐ वैकुण्ठाय नमः ।
ॐ सीतासमेताय नमः ।
ॐ अखिलजनान्दनकराय नमः ।
ॐ नित्यश्रीप्रदाय नमः ।
ॐ विकाररहिताय नमः ।५०

ॐ निरवधिकविभवाय नमः ।
ॐ मायानिरापाय नमः ।
ॐ अखिलदेवेश्वराय नमः ।
ॐ कल्याणरामाय नमः । ५४

इति कल्याणरामनामावलिः समाप्ता ।


Spread the Glory of Sri SitaRam!

Shiv

शिव RamCharit.in के प्रमुख आर्किटेक्ट हैं एवं सनातन धर्म एवं संस्कृत के सभी ग्रंथों को इंटरनेट पर निःशुल्क और मूल आध्यात्मिक भाव के साथ कई भाषाओं में उपलब्ध कराने हेतु पिछले 8 वर्षों से कार्यरत हैं। शिव टेक्नोलॉजी पृष्ठभूमि के हैं एवं सनातन धर्म हेतु तकनीकि के लाभकारी उपयोग पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सत्य सनातन फाउंडेशन (रजि.) भारत सरकार से स्वीकृत संस्था है। हिन्दू धर्म के वैश्विक संवर्धन-संरक्षण व निःशुल्क सेवाकार्यों हेतु आपके आर्थिक सहयोग की अति आवश्यकता है! हम धर्मग्रंथों को अनुवाद के साथ इंटरनेट पर उपलब्ध कराने हेतु अग्रसर हैं। कृपया हमें जानें और सहयोग करें!

X
error: