About RamCharit.in
RamCharit.in वेबसाइट को एडमिन ने पूर्वजों के द्वारा प्रदत्त संस्कारों के द्वारा निजी प्रयासों से प्रारम्भ किया गया था जिससे की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान का जीवन लोगों के द्वारा आसानी से पढ़ा और आत्मसात किया जा सके।
RamCharit.in, निर्विवाद रूप से इंटरनेट पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से सम्बंधित ग्रंथों, स्तोत्रों का सबसे बड़ा संकलन है। यहाँ आपको श्री रामचरितमानस दैनिक, मासपारायण, नवाह्न पारायण सभी विधाओं से पाठ और अर्थ सहित पढ़ने की सुविधा बिना किसी रजिस्ट्रेशन/ या शुल्क के प्रदान किया जाता है।
रामचरितमानस का 6 भाषाओँ में लिपिबद्ध संस्करण भी यहाँ उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त आनंद रामायण, आध्यात्म रामायण तथा श्रीरामजी एवं इनके परिवार पर लिखे 150 से अधिक सुन्दर स्तोत्र का संकलन भी उपलब्ध है।
विदेशों में जा बसे हिन्दू समाज के लिए रामचरितमानस के देवनागरी में प्रत्येक पदों के साथ अंग्रेजी में लिप्यंतरण एवं अनुवाद की सुविधा प्रदान कर उसे सुगम बनाने का यह प्रयास निःसंदेह अभी तक का पहला प्रयास है।
उदाहरण:
गीताप्रेस के रोमन संस्करण में भी मानस के अंग्रेजी अनुवाद को पदानुक्रम में नहीं दिया गया है अपितु दोहों के अंतर्गत सभी चौपाइयों को मिलाकर उसका सामूहिक अनुवाद किया गया है। यहाँ RamCharit.in और SatyaSanatan.com वेबसाइट पर प्रत्येक पद का अनुवाद एवं कई भाषाओँ में उसके लिप्यांतरण को सुनिश्चित किया जा रहा है जिससे की प्राणिमात्र को भगवान राम के पदों को समझने और जीवन में उतारने में सुविधा हो।
इसके अलावा एडमिन का प्रयास है की रामचरितमानस की टीकाओं को भी उपलब्ध करा कर राम भक्ति की भावना के प्रवाह को जन जन तक पहुंचाने का भागीरथ प्रयास पूर्ण हो।
RamCharit.in और SatyaSanatan.com के माध्यम से सनातन धर्म के धार्मिक ग्रंथों को इंटरनेट पर कई भाषाओं में उपलब्ध करा हिन्दू धर्म की उत्कृष्ट सेवा का कार्य जारी है। धार्मिक ज्ञान से आप को और अधिक लाभ पहुंचाने हेतु इस कार्य में कुछ तकनीकी/ सामग्री संकलन हेतु कुछ लोग सैलरी पर भी कार्य करते हैं जिस जिम्मेदारी का निर्वहन एडमिन द्वारा किया जाता है।
यदि आप सहयोग के आकांक्षी हैं तो कृपया यहाँ क्लिक करें! ==> हमें सहयोग करें!