RamCharit.in को जानें एवं सहयोग करें! Know and Donate to RamCharit.in !!
श्री जानकी वल्लभो विजयते
RamCharit.in को जानें एवं सहयोग करें!
Know and Donate to Us !!
Satya Sanatan Foundation को जानिए:
Satya Sanatan Foundation सनातन धर्म एवं शिक्षा हेतु एक रजिस्टर्ड संस्था है। यह भारत संरकार के दर्पण पोर्टल द्वारा मान्यताप्राप्त संस्था है। हमारी RamCharit.in वेबसाइट श्री सीताराम जी के धार्मिक ग्रंथों का विश्वकोश बनाने के क्रम में दुनिया भर के श्रीराममय ग्रन्थ/साहित्य का संकलन व डिजिटलीकरण कर हिन्दू समाज को निःशुल्क उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है।
समय के साथ SatyaSanatan.com प्रोजेक्ट भी इसका अंग बन गया है जो इतिहास ग्रंथों (महाभारत, भागवतम, भगवद्गीता, महाभारत आदि) के साथ वेद, उपनिषद् और पुराणों का संग्रह बनने की ओर अग्रसर है।
दोनों वेबसाइट पर उच्च गुणवत्ता एवं त्रुटिमुक्त संकलन हेतु सैलरी पर 3 पूर्णकालिक एवं 5 अंशकालिक लोग भी कार्य करते हैं। हमें इस कार्य को और अधिक गुणवत्ता पूर्ण बनाने और अपना संकलन बढ़ाने हेतु और आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है।
यदि आप समय दान में सक्षम हैं तो कृपया अवश्य सूचित करें!
यदि आप के पास भगवान् श्री राम से सम्बंधित कोई भी पुरानी पुस्तक हो तो सूचित करें।
RamCharit.in के कुछ उल्लेखनीय कार्य:
- निर्विवाद रूप से RamCharit.in इंटरनेट पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से सम्बंधित ग्रंथों, स्तोत्रों का सबसे बड़ा संकलन है।
- यहाँ आपको श्री रामचरितमानस दैनिक, मासपारायण, नवाह्न पारायण पाठ और अर्थ सहित प्रसङ्ग में पढ़ने की सुविधा है।
- RamCharit.in इंटरनेट का पहला ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको वाल्मीकि रामायण को भी हिंदी अर्थ के साथ निःशुल्क उपलब्ध करवा रहा है।
- रामचरितमानस का 6 भाषाओँ में लिपिबद्ध संस्करण भी यहाँ उपलब्ध है। (जल्द ही अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओँ में उपलब्ध होगा)
- समस्त गोस्वामी तुलसीदास जी साहित्य अर्थ सहित (जैसे वैराग्य संदीपनी, दोहावली, कवितावली, बरवै रामायण आदि)
- आनंद रामायण उपलब्ध है (जल्द ही हिंदी अर्थ भी उपलब्ध होगा)
- आध्यात्म रामायण उपलब्ध है (जल्द ही हिंदी अर्थ भी उपलब्ध होगा)
- श्रीरामजी एवं हनुमान जी एवं राम परिवार पर लिखे 250 से अधिक सुन्दर स्तोत्र का संकलन भी उपलब्ध है। जिसे दैनन्दिन हिंदी एवं अन्य भाषाओँ में भी उपलब्ध कराने का कार्य जारी है।
- पहली बार गैर हिंदी भाषी लोगों हेतु श्री रामचरित मानस के 10500 पदों को अंग्रेजी लिप्यांतरण (transliteration) एवं अनुवाद हेतु पढ़ने की सुविधा प्रदान की गई है। यहाँ देखें: RamCharitManas NRI/Non Hindi Speakers
- विदेशों में जा बसे हिन्दू समाज एवं NRI तथा विदेशी मूल के लोगों हेतु रामचरितमानस के देवनागरी में प्रत्येक पदों के साथ अंग्रेजी में लिप्यांतरण (transliteration) एवं अनुवाद की सुविधा प्रदान कर उसे सुगम बनाने का यह प्रयास निःसंदेह अभी तक का इंटरनेट पर पहला प्रयास है। आने वाले समय में प्रत्येक शब्द के अर्थ की भी बहुभाषीय सुविधा प्रदान की जायेगी।
गीताप्रेस के रोमन संस्करण में भी मानस के अंग्रेजी अनुवाद को पदानुक्रम में नहीं दिया गया है अपितु दोहों के अंतर्गत सभी चौपाइयों को मिलाकर उसका सामूहिक अनुवाद किया गया है।
इसके अलावा हमारा प्रयास है की रामचरितमानस/ वाल्मीकि रामायण की समस्त टीकाओं को भी उपलब्ध करा कर राम भक्ति की भावना के प्रवाह को जन जन तक पहुंचाने का भागीरथ प्रयास पूर्ण हो। साथ ही SatyaSanatan.com पर वेदों, उपनिषदों, पुराणों के साथ अपने सभी इतिहास ग्रंथों को भी उपलब्ध कराने का कार्य साथ ही प्रारम्भ किया गया है जो एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है परन्तु श्री राम की कृपा से साध्य भी होगा।
RamCharit.in और SatyaSanatan.com के माध्यम से आप को और अधिक लाभ पहुंचाने हेतु इस कार्य में कुछ तकनीकी/ सामग्री संकलन हेतु जो लोग सैलरी पर भी कार्य करते हैं उनके सैलरी का निर्वहन एडमिन द्वारा किया जाता है।
यदि आपका आर्थिक सहयोग मिले तो यह कार्य तेजी से एवं और उच्च कोटि का होगा!
आपसे निवेदन है कि अपना कोई छोटा सा आर्थिक सहयोग अवश्य करें!
Bank A/C Name: Satya Sanatan Foundation
Bank A/C No. : 10207061261
IFSC Code: IDFB0021418
PhonePe & Google Pay UPI ID:
SatyaSanatanFoundation@ybl
किसी सहयोग हेतु मोबाइल- 8750091725
धन्यवाद!
********
The expenditure incurred out of donation is exclusively for promotion of Hindu amity and cultural development through the website RamCharit.in & SatyaSanatan.com in the internet world.
We have been providing useful and completely online versions of the religious texts/ books/ epics of Sanatan Dharma in various languages with meanings to make the texts useful to all the people around the world.
This is meant for the well-being of the Hindu propagation of dharma and to provide the real and validated versions of the religious texts/ books/ epics of Sanatan Dharma.
A small team has been working behind it funded by the administrator of the websites to make these websites enough rich to serve the Hindu Society.
Your even any small contribution can also help us to boost our pace and quality delivery of this service by the increasing team size and outsourcing of the technology/ translation/transliteration support.
We can receive your generous donations in below mentioned ways;
Bank A/C Name: Satya Sanatan Foundation
Bank A/C No. : 10207061261
IFSC Code: IDFB0021418
PhonePe & Google Pay UPI ID: SatyaSanatanFoundation@ybl
For Any Support Mobile No.: +91–8750091725
Thanks!!!