sita ram charit ati pavan lyrics meaning | सीता राम चरित अति पावन लिरिक्स अर्थ इन हिंदी
सीता राम चरित अति पावन लिरिक्स इन हिंदी:
मधुर सरस और अति मन भावन
ओ, पुनि पुनि केतनेहू सुने सुनाए
हिय की प्यास बुझत न बुझाए
दुख भय दूर निकट जो आया
नाना भाँति राम अवतारा
रामायन सत कोटि अपारा
सीताराम चरित अति पावन गीत के बोल प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में 1987 में रिलीज़ हुआ था। जिसमें अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया ने अभिनय किया। इस धारावाहिक का निर्देशन रामानंद सागर ने किया था और संगीत रवींद्र जैन ने दिया था
सीता राम चरित अति पावन लिरिक्स हिंदी अर्थ:
सीता और राम जी का कथा चरित्र इतना पवित्र है
इतना प्यारी, इतना सुंदर, और इतना आकर्षक है
बार-बार, लेकिन जब भी आप इसे सुनते हैं या पढ़ते हैं
इसके लिए आपके हृदय की लालसा बुझती नहीं है
***
रामायण देवलोक के वृक्ष की छाया जैसे है
जो भी दुःख भय निकट आएं वो दूर हो जाते हैं
श्री रामचन्द्रजी ने अनेकानेक प्रकार से अवतार लिए हैं
रामायण भी उसी तरह सौ प्रकार की रची गई है
Sita Ram Charit Ati Pavan Lyrics English Meaning:
The story of Sita and Ram is so pure
so sweet, so beautiful, and so appealing
over and over, however often you hear it or recite it
your heart’s craving for it just doesn’t get quenched
***
Ramayana is like the shadow of a tree of heaven
Whatever sorrows and fears come near, they disappear
Shri Ramchandra has incarnated in many ways
Ramayana is also composed in a similar ways
जय श्री राम
प्रभु की कृपा बनी रहे
सनातन संस्कृति को आप सभी को अग्रसर
करने के लिए हिर्दय से आप सभी को धन्यवाद
आप सब को
राम राम जी